'हम तो मोदी साहब के आशिक हैं', केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो चालक BJP की रैली में पहुंचा
Gujarat Auto Driver: हाल ही गुजरात में एक ऑटो चालक के यहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल डिनर करने पहुंचे थे. शुक्रवार को वह ऑटो चालक पीएम मोदी की रैली में पहुंचा.
गुजरात में जिस ऑटो ऑटो ड्राइवर के घर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल डिनर पर गए थे, शुक्रवार को वह बीजेपी की रैली में दिखे. विक्रम दंताणी नाम के ऑटो चालक शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहमदाबाद की रैली में बीजेपी की टोपी लगाए दिखे. विक्रम ने कहा कि 'हम तो मोदी साहब के आशिक हैं'.
विक्रम ने बताया कि हमारी पूरी कॉलोनी बीजेपी को वोट करती है. उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन के कहने पर अरविंद केजरीवाल वो डिनर के लिए आमंत्रित किया था. हम बीजेपी के लिए जो करते आएं हैं वो करते रहेंगे. उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी के कार्यक्रमों में जाता रहता हूं. हम पहले से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और बीजेपी को ही सपोर्ट करते हैं." ऑटो चालक ने कहा कि डिनर के बाद उनकी किसी से बात नहीं हुई और कोई फोन नहीं आया.
बता दें बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था. उनके संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंताणी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने अरविंद केजरीवाल से खुद के घर पर आकर खाना खाने का अनुरोध किया था.
ऑटो ड्राइवर विक्रम दंताणी ने सीएम केजरीवाल से पूछा था, "मैं आपका प्रशंसक हूं. सोशल मीडिया पर मैंने जो वीडियो देखा, उसमें आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे... तो, क्या आप मेरे घर रात के खाने के लिए आएंगे?" इसपर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने निमंत्रण के लिए तुरंत हां में जवाब दिया था.
ये भी पढ़ें: