Auto Rickshaw Fare Hike in Gujarat: गुजरात में ऑटो रिक्शा से सफर करना महंगा हो गया है. सरकार ने राज्य में ऑटो रिक्शा के किराए में दो रुपये की वृद्धि को बुधवार को मंजूरी दे दी. राज्य के वाहन संघ किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे. लिहाजा संघ की मांग के मद्देनजर सरकार ने घोषणा कर दी. परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने विभिन्न ऑटो रिक्शा संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद एलान किया कि न्यूनतम किराया मौजूदा 18 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है, और इसके बाद प्रत्येक किलोमीटर का किराया वर्तमान 13 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये हो गया है.
अब ऑटो रिक्शे की सवारी हुई महंगी
मोदी ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘हालांकि यूनियनों ने मांग की थी कि न्यूनतम किराया 30 रुपये तक बढ़ाया जाए. लेकिन हमने वर्तमान में केवल दो रुपये की बढ़ोतरी कर किराये को 18 रुपये से 20 रुपये करने की मंजूरी दी है. इसी तरह, हमने प्रति किलोमीटर के वास्ते किराए में दो रुपये की बढ़ोतरी को स्वीकृत कर लिया है. ऑटो रिक्शा की नई दरें 10 जून से लागू होंगी.’’ उन्होंने कहा कि संघों ने भी नई किराया दरों पर सहमति जताई है और उसी के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Gujarat News: गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
10 जून से लागू होंगी किराए की नई दरें
नया किराया 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगा, और संघ उस तारीख से पहले कोई और वृद्धि नहीं किये जाने या कोई आंदोलन शुरू नहीं करने पर सहमति जताई है. मंत्री ने कहा, ‘‘हम किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण समाधान लेकर आए हैं. नई दरों के लागू होने से ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति दिन लगभग 100 रुपये अधिक कमाने में मदद मिलेगी. हमने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया है.’’ गौरतलब है कि इससे पहले, राज्य में ऑटो किराए को पिछले साल नवंबर में संशोधित किया गया था, जब न्यूनतम शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये और इसके बाद प्रतिकिलोमीटर के लिए किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 13 रुपये कर दिया गया था.