Gujarat News: गुजरात में 'लव जिहाद' को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता अलर्ट, लड़कियों और महिलाओं को किया आगाह
Gujarat Love Jihad: गुजरात में 'लव जिहाद' को लेकर बजरंग दल जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. कार्यकर्ता शहर में गरबा स्थलों का दौरा कर हिंदू लड़कियों और महिलाओं को लव जिहाद को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
![Gujarat News: गुजरात में 'लव जिहाद' को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता अलर्ट, लड़कियों और महिलाओं को किया आगाह Gujarat Bajrang Dal workers alert about love jihad warns girls and women Gujarat News: गुजरात में 'लव जिहाद' को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता अलर्ट, लड़कियों और महिलाओं को किया आगाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/b628a1085eb1d3a5092381cafd00fcf01664358184304359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Bajrang Dal: बजरंग दल (विहिप की सहयोगी संस्था) के कार्यकर्ता शहर में गरबा स्थलों का दौरा कर हिंदू लड़कियों और महिलाओं में 'लव जिहाद' के जाल के खिलाफ जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. विहिप-बजरंग दल के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने बुधवार को बताया कि करीब 40 कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दो गरबा स्थलों का दौरा किया और लड़कियों और महिलाओं के बीच पर्चे बांटे और उन्हें अन्य समुदायों या धर्म के युवकों और पुरुषों से बात करते समय सावधान रहने को कहा.
बजरंग दल ने किया औचक निरीक्षण
राजपूत ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें आरके पार्टी के प्लॉट में अल्पसंख्यक समुदाय के चार युवक मिले, जिनमें से तीन भागने में सफल रहे, जबकि एक को पकड़कर पीटा गया. राजपूत ने तर्क दिया कि मुस्लिम युवा धार्मिक उत्साह के साथ गरबा में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन हिंदू लड़कियों को लुभाने के गलत इरादे से भाग लेते हैं, इसलिए वे औचक निरीक्षण कर रहे हैं जो पूरे राज्य में नवरात्रि भर जारी रहेगा.
गुजरात में गरबा आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज
गुजरात में गरबा (Garba) के लिए खराब इंतजाम को लेकर एक अधिवक्ता ने वाणिज्यिक गरबा आयोजक यूनाइटेड वे (Commercial Garba Organizer United Way) के खिलाफ यहां उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि गरबा पास के लिए मोटी रकम चुकाने के बाद भी जमीन पर पड़े कंकड़ पैर में चुभते हैं, जिससे गरबा खेलना बेहद मुश्किल हो रहा है. गुजरात (Gujarat) के इतिहास में पहली बार किसी गरबा आयोजक को उपभोक्ता फोरम में घसीटा गया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को लगातार दूसरी रात गरबा (Garba) खिलाड़ियों ने हंगामा किया और पुलिस को बीच-बचाव कर हालात को नियंत्रित करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)