Bajrang Dal: दक्षिणपंथी हिंदू संगठन बजरंग दल ने गुरूवार को दावा किया कि वह गुजरात में नवरात्रि के दौरान ‘गरबा’ स्थलों पर होने वाली ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं को रोकने के वास्ते काम कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि विहिप से जुड़े संगठन बजरंग दल के स्वयंसेवी ऐसे स्थानों के बाहर खड़े होकर लोगों को ‘‘लव जिहाद’’ के खतरों से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये स्वयंसेवी मुस्लिम समुदाय के लोगों को कथित तौर पर युवा हिंदू महिलाओं को लुभाने के लिए गरबा स्थलों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं.
‘‘लव जिहाद’’ को लेकर ये है आरोप
कई दक्षिण पंथी समूह हिंदू लड़की और मुसलमान लड़के के बीच शादी के लिए ‘‘लव जिहाद’’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं और आरोप लगाते हैं कि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाकर शादी कर ली जाती है. राजपूत ने दावा किया, ‘‘लव जिहाद के बारे में जागरुकता पैदा करने के वास्ते हमारे कार्यकर्ता गरबा स्थलों के बाहर खड़े हैं. वे प्रतिभागियों का माथे पर सिंदूर लगाकर स्वागत करते हैं और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इन नृत्य स्थलों में प्रवेश करने से रोकते हैं.’’ राजपूत ने दावा किया कि बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार रात अहमदाबाद में एक कार्यक्रम स्थल से चार मुसलमानों को पकड़ लिया.
घटना का एक वीडियो किया था अपलोड
राजपूत ने घटना का एक कथित वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया था. इस बीच, पश्चिम भारत के ‘होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन’ (एचआरएडब्ल्यूआई) को एक संदेश में, संगठन ने कहा कि इन केंद्रों के प्रबंधन को हिंदू महिलाओं के साथ मुस्लिम पुरुषों के प्रवेश की अनुमति नहीं देनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. राजपूत ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एसोसिएशन (एचआरएडब्ल्यूआई) के सदस्यों को ऐसे लोगों (मुस्लिम-हिंदू जोड़े) को होटल के कमरे उपलब्ध नहीं कराने चाहिए, ऐसा न करने पर उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.’’ नवरात्रि का पर्व इस साल 26 सितंबर से शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी