Arvind Kejriwal In Gujarat: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गुजरात के भरूच में लोगों को संबोधित किया जहां आदिवासी आबादी का एक हिस्सा रहता है. यहां पर उन्होंने दिल्ली और हाल ही में पंजाब में अपने शासन के मॉडल को लेकर चर्चा की.


इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं. केजरीवाल के कहा कि यहां कई इलाके ऐसे हैं जहां बहुत गरीब लोग रहते हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां उन दोनों अमीरों को और अमीर बना रही हैं और उनके साथ खड़ी हैं लेकर आम आदमी पार्टी और मैं गरीबों के साथ खड़े हैं, आप के साथ खड़े हैं. वहीं पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने लोगों से कहा कि हमें एक मौका दे दो हम आपके लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे और आपको नौकरियां देंगे.


Maharashtra: मराठी और गैर-मराठी के बीच की दूरी अब बीते दिनों की बात, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे


स्कूलों को लेकर कही ये बात


स्कूलों को लेकर केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में स्कूलों की स्थिति बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा कि गुजरात में 6,000 सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है. कई अन्य जर्जर स्थिति में हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बाधित हो गया है. हम इस भविष्य को बदल सकते हैं, जिस तरह से हमने दिल्ली में स्कूल बदले हैं.


केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के लिए भी एक चुनौती दी. उन्होंने कहा, "भाजपा गुजरात में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक में विश्व रिकॉर्ड बना रही है, मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बिना पेपर लीक के एक भी परीक्षा आयोजित करने की चुनौती देता हूं"


Raj Thackeray Rally: औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की मेगा रैली, संजय राउत ने कसा तंज, कहा- महाराष्ट्र के ओवैसी हैं MNS प्रमुख