गुजरात के भरूच में 10 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पड़ोसी की बेटी को अगवा कर किया रेप
Bharuch Rape Case: भरूच में 10 साल की बच्ची से रेप के मामले में झारखंड सरकार ने हस्तक्षेप किया है. झारखंड सरकार की एक टीम ने बच्ची के परिवार से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की.
Bharuch Minor Girl Rape Case: गुजरात के भरूच में 10 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी के मामले में अब झारखंड सरकार ने हस्तक्षेप किया है. पीड़ित बच्ची का परिवार और आरोपी दोनों ही झारखंड के मूल निवासी हैं. ऐसे में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री समेत एक टीम वडोदरा सिविल अस्पताल पहुंची. झारखंड सरकार की टीम ने लड़की के परिवार से मुलाकात की और बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की.
दरअसल, भरूच जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार (16 दिसंबर) को 11 साल की एक बच्ची को उसके घर के पास से अगवा कर उससे रेप करने वाले मजदूर को अरेस्ट किया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को झारखंड के मूल निवासी 36 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार किया गया.
घर के बाहर खेल रही बच्ची को किया था किडनैप
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पुलिस उपाधीक्षक कुशल ओझा ने बताया कि आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहता था. बच्ची के पिता जिस फैक्टरी में काम करते थे आरोपी भी उनके साथ वहीं काम करता था. यौन उत्पीड़न की वजह से बच्ची को कई गंभीर इंटरनल इंजरी हुई हैं. उसका प्राथमिक इलाज सिविल अस्पताल में कराया गया. इसके बाद उसे वडोदरा के एसएसजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी जब आरोपी पड़ोसी ने उसे किडनैप कर लिया. आरोपी ने रेप के बाद बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मासूम ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद बच्ची की मां घटनास्थल पर पहुंचीं. बच्ची का इलाज एसएसजी अस्पताल में हो रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रेप, किडैनपिंग और पॉक्सो एक्ट के तहत केस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की और अंततः आरोपी तक पहुंच गई, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह बच्ची के पिता को जानता है, क्योंकि वे दोनों एक ही फैक्टरी में मजदूर के तौर पर काम करते हैं. आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उसे रेप, अपहरण और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.'
मुमताज पटेल की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने झारखंड सरकार के हस्तक्षेप की सराहना करते हुए कहा, "भरूच में झारखंड की बच्ची के साथ हुए वीभत्स बलात्कार की घटना निंदनीय है. झारखंड सरकार की मदद मानवीय आधार पर है, राजनीति नहीं. गुजरात सरकार से मांग है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देकर यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."
यह भी पढ़ें: गुजरात के बनासकांठा में महिला ने की खुदकुशी, वीडियो में किसी शख्स का नाम, जांच जारी