Gujarat Politics: गोमतीपुर में BJP यूथ विंग के कार्यकर्ता पर हुआ हमला, पार्टी ने कहा- इसके पीछे AAP
Bharatiya Janata Yuva Morcha: गुजरात में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक कार्यकर्ता पर मंगलवार को कथित तौर पर छह लोगों ने कर दिया है. इसको लेकर पार्टी ने आप पर आरोप लगाए हैं.
Bharatiya Janata Yuva Morcha: गोमतीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक कार्यकर्ता पर मंगलवार को कथित तौर पर छह लोगों ने हमला किया, जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. बीजेपी गुजरात के मीडिया डिवीजन ने एक बयान जारी कर हमले को "जानलेवा" बताया. पार्टी ने दावा किया कि आप "निम्न-स्तर की राजनीति" कर रही है. गोमतीपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा करने, और अवैध रूप से इकट्ठा होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, आप ने आरोपों से इनकार किया है, और दावा किया है कि आरोपी उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे.
छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
BYJM के गोमतीपुर वार्ड प्रमुख पवनसिंह तोमर पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया गया है, और उन्हें शारदाबेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्राथमिकी में छह आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं. गीताबेन पटेल, प्रतापभाई ठाकोर और उनके तीन बेटे आकाश, साहिल और जैमिन और एक साहिल राणा. तोमर के भाई अनिल सिंह द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब तोमर, अनिल सिंह और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता एक सीवेज लाइन का निरीक्षण करने के लिए एकत्र हुए थे.
Gujarat Election: गुजरात में अरविंद केजरीवाल बोले- कांग्रेस खत्म हो गई है, AAP एकमात्र विकल्प
इस बात को लेकर हुआ विवाद
बीजेपी कार्यकर्ताओं में से एक ने उनसे झूठे वादे न करने के लिए कहा, और इससे समूहों के बीच बहस हुई. शिकायतकर्ता ने कहा कि बाद में प्रतापभाई और उनके बेटे साहिल राणा के साथ तोमर के कार्यालय पहुंचे और साहिल ने कथित तौर पर तोमर पर चाकू से हमला किया. हालांकि, आप के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने अपने कार्यकर्ताओं की सूची की जांच कर ली है और हमसे जुड़े ऐसे कोई लोग नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: