BJP Candidate List: गुजरात की सभी सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, नई लिस्ट में इन 6 नेताओं को मिला टिकट
Gujarat BJP Candidate List:
![BJP Candidate List: गुजरात की सभी सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, नई लिस्ट में इन 6 नेताओं को मिला टिकट Gujarat BJP Candidate List for Lok Sabha Elections 2024 Haribhai Patel Chandubhai Chhaganbhai Shihora BJP Candidate List: गुजरात की सभी सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, नई लिस्ट में इन 6 नेताओं को मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/dee41e7163fd1fefcede7703773c10781711296409820584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात में बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं. रविवार 24 मार्च की शाम बची हुई 6 सीटों पर भी बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. मेसाणा से हरिभाई पटेल, साबरकांठा से शोभनाबेन महेंद्रसिह बरैया, सुरेंद्रनगर चंदूभाई छगनभाई शिहोरा, जूनागढ़ से राजेशभाई चुडासमा, अमरेली भरतभाई मनुभाई सुतारिया, वडोदरा से हेमंग योगेशचंद्र जोशी को टिकट दिया गया है.
दो बीजेपी उम्मीदवारों ने किया बैकआउट
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में गुजरात में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा जब दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने इलेक्शन न लड़ने का ऐलान किया तो वहीं वडोदरा सीट पर रंजनबेन भट्ट ने भी घोषणा कर दी थी कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने अब नए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
अबकी बार 400 पार,
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 24, 2024
फिर एक बार मोदी सरकार
ભારતીય જનતા પાર્ટીની કેન્દ્રીય ચૂંટણી સમિતિ દ્વારા લોકસભા ચૂંટણી 2024 માટે જાહેર કરાયેલ ગુજરાતના ઉમેદવારોને ખૂબ ખૂબ અભિનંદન અને ભવ્ય જીત માટે શુભકામનાઓ.#AbkiBaar400Paar#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/1Qaioo86c7
रंजनबेन भट्ट ने बताया था कि वह व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. हालांकि, रंजनबेन भट्ट के नाम की घोषणा होते ही बीजेपी में विरोध के स्वर उठने लगे थे. बीजेपी नेता ज्योतिबेन पंड्या ने ही रंजनबेन भट्ट के नाम का विरोध किया था. उनके विरोध में शहर भर में बैनर भी लगाए गए थे. वहीं, भीखाजी ठाकोर ने चुनाव न लड़ने की वजह नहीं बताई थी.
गुजरात में एक ही चरण में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए तारीखों का ऐलान किया है, जिसमें गुजरात में एक ही चरण में वोटिंग का ऐलान किया है. गुजरात में तीसरे चरण यानी सात मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'ये असंतोष की लहर है क्योंकि...' BJP उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से इनकार पर गुजरात कांग्रेस का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)