BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात में बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं. रविवार 24 मार्च की शाम बची हुई 6 सीटों पर भी बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. मेसाणा से हरिभाई पटेल, साबरकांठा से शोभनाबेन महेंद्रसिह बरैया, सुरेंद्रनगर चंदूभाई छगनभाई शिहोरा, जूनागढ़ से राजेशभाई चुडासमा, अमरेली भरतभाई मनुभाई सुतारिया, वडोदरा से हेमंग योगेशचंद्र जोशी को टिकट दिया गया है.
दो बीजेपी उम्मीदवारों ने किया बैकआउट
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में गुजरात में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा जब दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने इलेक्शन न लड़ने का ऐलान किया तो वहीं वडोदरा सीट पर रंजनबेन भट्ट ने भी घोषणा कर दी थी कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने अब नए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
रंजनबेन भट्ट ने बताया था कि वह व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. हालांकि, रंजनबेन भट्ट के नाम की घोषणा होते ही बीजेपी में विरोध के स्वर उठने लगे थे. बीजेपी नेता ज्योतिबेन पंड्या ने ही रंजनबेन भट्ट के नाम का विरोध किया था. उनके विरोध में शहर भर में बैनर भी लगाए गए थे. वहीं, भीखाजी ठाकोर ने चुनाव न लड़ने की वजह नहीं बताई थी.
गुजरात में एक ही चरण में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए तारीखों का ऐलान किया है, जिसमें गुजरात में एक ही चरण में वोटिंग का ऐलान किया है. गुजरात में तीसरे चरण यानी सात मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'ये असंतोष की लहर है क्योंकि...' BJP उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से इनकार पर गुजरात कांग्रेस का तंज