Gujarat BJP Candidate Second List: गुजरात में बीजेपी की एक और लिस्ट सामने आ गई है. बुधवार को बीजेपी ने इस लिस्ट में सात सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. इसमें साबरकांठा से भीखाजी दुधाजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से हसमुखभाई सोमाभाई पटेल, भावनगर से निमुबेन बम्भानिया, वडोदरा से रंजनबेन धनंजय भट्ट, छोटा उदयपुर से जशुभाई भीलुभाई राठवा, सूरत से मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल और वसलाड से धवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है. भावनगर से मौजूदा सांसद भारती शियाल का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. भावनगर सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में अमित शाह और मनसुख मंडाविया जैसे दिग्गज नेताओं को टिकट दिया था. इस बार बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में सांसदों के टिकट काटे हैं. गुजरात भी इससे अछूता नहीं रहा. पार्टी की दलील है कि नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए. इसी लिए पार्टी उम्मीदवार बदल रही है. खासकर जब बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटे हैं. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. गुजरात में बीजेपी की सरकार सत्ता पर काबिज है.
इस बार के लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गुजरात की दो सीटों पर आम आदमी पार्टी और बाकी बची हुई सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. ये पहली बार है जब आप और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है.