Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें राज्य के स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया. राज्य सरकार के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए ‘आप’ ने बीजेपी नेताओं को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित करके पलटवार किया. राज्य में इस साल दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में हुए कार्यों को आप दर्शाती रही है. गुरात में पिछले 27 साल से सत्ता में बरकरार बीजेपी के खिलाफ आप खुद को मुख्य चुनौतीकर्ता के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है.


क्या बोले सीआर पाटिल?
सूरत में लोगों को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा, ‘‘कुछ लोग यहां आकर बहुत अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का वादा करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें यहां एक बार आने और देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्हें अपनी खामियों के बारे में पता चलेगा और वे सूरत नगर निगम और गुजरात में शिक्षा का स्तर देख सकेंगे.’’ इस आमंत्रण पर आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इंद्राणी राजगुरु ने कहा कि पाटिल का विद्यालयी शिक्षा के बारे में बात करना अपने आप में केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी की विजय है.


Gujarat Politics: बीजेपी में शामिल हुए हर्षद रिबाडिया, कुछ दिन पहले कांग्रेस के विधायक पद से दिया था इस्तीफा


आप ने किया पलटवार
राजगुरु ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और ‘आप’ ने भी पाटिल को दिल्ली के स्कूलों का दौरान करने के लिए आमंत्रित किया है.राजगुरु ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि एक पार्टी जिसने शिक्षा को अपना कारोबार बना लिया है वह शिक्षा के बारे में बात कर ही है. यह ‘आप’ की विजय है. गुजरात सरकार ने 6000 स्कूल बंद करा दिये हैं. महंगाई के दौरान अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल चाहने वाले लोगों को भ्रमित करना पाप है.’’


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?