Gujarat AAP: मनीष सिसोदिया गुजरात के सरकारी स्कूल का करेंगे दौरा, बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल के किया था आमंत्रित
Gujarat Assembly Election: गुजरात के बीजेपी प्रमुख ने आप नेताओं को सरकारी स्कूल का दौरा करने आमंत्रित किया था. मनीष सिसोदिया ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
![Gujarat AAP: मनीष सिसोदिया गुजरात के सरकारी स्कूल का करेंगे दौरा, बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल के किया था आमंत्रित Gujarat BJP chief CR Paatil was invited AAP Leader Manish Sisodia will visit government school Gujarat AAP: मनीष सिसोदिया गुजरात के सरकारी स्कूल का करेंगे दौरा, बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल के किया था आमंत्रित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/8778669e109e135bfad8de51762a90681665121809656359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat BJP: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के गुजरात का दौरा करने और वहां के सरकारी स्कूलों का स्तर देखने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उम्मीद जताई कि बीजेपी नेता इससे नहीं पलटेंगे. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में राजनीतिक चर्चा में शिक्षा एक एजेंडा बन गई है, क्योंकि उन्होंने पाटिल को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने और यह देखने के लिए आमंत्रित किया कि कैसे ये स्कूल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिर्फ पांच वर्षों के नेतृत्व में विश्व स्तरीय बन गए हैं.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
सिसोदिया ने कहा कि पूरे गुजरात में सरकारी स्कूल बीजेपी के शासन में ‘‘बहुत खराब स्थिति’’ में हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग अच्छे स्कूल चाहते हैं और मानते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आने के बाद पांच साल के भीतर वहां की स्कूली शिक्षा प्रणाली को बदल सकती है. सिसोदिया की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब पाटिल ने आप नेताओं पर गुजरात में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और उन्हें राज्य के सर कारी स्कूलों में उनके मानकों को देखने के लिए आमंत्रित किया.
सीआर पाटिल ने किया था आमंत्रित
सिसोदिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बीजेपी गुजरात अध्यक्ष सी आर पाटिल ने मुझे राज्य के सरकारी स्कूलों का दौरा करने और वहां की सुविधाओं को देखने के लिए आमंत्रित किया है. मैं उनका निमंत्रण स्वीकार करता हूं और चाहता हूं कि वह जल्द ही हमारे दौरे की तारीख तय करें. हम गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी के विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करेंगे. और फिर राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों को देखने के लिए आगे बढ़ें.’’
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)