Gujarat Lok Sabha Election: चुनाव नतीजों को लेकर गुजरात BJP का बड़ा फैसला, नहीं होगा जश्न, जानें वजह
Lok Sabha Elections: गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब 4 जून को नतीजों का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन राजकोट हादसे को देखते हुए गुजरात बीजेपी ने बड़ा फैसला किया है.
![Gujarat Lok Sabha Election: चुनाव नतीजों को लेकर गुजरात BJP का बड़ा फैसला, नहीं होगा जश्न, जानें वजह Gujarat BJP Decided No Celebration After June 4 Lok Sabha Elections Results Due to Rajkot TRP Game Zone Fire Gujarat Lok Sabha Election: चुनाव नतीजों को लेकर गुजरात BJP का बड़ा फैसला, नहीं होगा जश्न, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/8c5c6075e9df7d18a1abb464cb70f6e01716807365975664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी आग के मामले की जांच जारी है. इस बीच गुजरात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राजकोट हादसे को देखते हुए गुजरात बीजेपी ने निर्णय किया है कि 4 जून चुनाव परिणाम के बाद पार्टी कोई जश्न नहीं मनाएगी. पार्टी ने ये भी कहा है कि नतीजों के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता न तो पटाखे फोड़ेंगे और ना ही कोई विजय जुलूस निकाला जाएगा.
गुजरात के राजकोट में शनिवार (25 मई) को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 12 बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी. शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था.
राजकोट अग्निकांड मामले में 4 अधिकारी गिरफ्तार
गुजरात में टीआरपी गेम जोन में लगी आग मामले में जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने राजकोट के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीपीओ (टाउन प्लानिंग ऑफिसर ) सागथिया, असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर (एटीपीओ) मुकेश मकवाना, एटीपीओ गौतम जोशी और फायर स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
टीआरपी गेम जोन में आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि काफी दूर से शॉपिंग मॉल से धुआं निकलता देखा गया था. कई लोग गेमिंग जोन के अंदर फंस गए थे. उस दौरान काफी तेजी के साथ प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान चलाया. राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 4 लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे पैकेज की घोषणा की.
बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. गुजरात समेत देशभर में सभी 543 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 26 की 26 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.
ये भी पढ़ें: राजकोट अग्निकांड केस: ACB ने गिरफ्तार अधिकारियों के खिलाफ शुरू की जांच, लिया ये बड़ा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)