गुजरात: मेहसाणा के BJP नेता दीपक पटेल को पद से हटाया गया, पार्टी के आदेश का अपमान करने पर एक्शन
Gujarat News: मेहसाणा गुजरात के BJP पदाधिकारी दीपक पटेल को APMC चुनाव में पार्टी के आदेशों के खिलाफ नामांकन भरने पर पद से हटा दिया गया. पार्टी के खिलाफ उम्मीदवारी दर्ज करवाने पर यह कार्रवाई की गई है.
Gujarat BJP News: गुजरात के मेहसाणा जिले में बीजेपी के पदाधिकारी दीपक पटेल को पार्टी ने पद से हटा दिया है. वजह यह रही कि बीजेपी के ऊंझा नगर इकाई के महासचिव दीपक पटेल ने पार्टी आदेश के खिलाफ जाकर APMC चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. एपीएमसी यानी ऊंझा कृषि उपज बाजार समिति के आम चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर कदम उठाने के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिला अध्यक्ष गिरीश राजगोर ने यह एक्शन लिया है और तत्काल रूप से पटेल को पद से हटाए जाने के आदेश दिए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊंझा में बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश राजगोर ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में कई पार्टी सदस्यों को आदेश दिया है, लेकिन दीपक पटेल ने पार्टी के आदेशों का अपमान करते हुए चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जारी रखी. इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि ऊंझा की APMC जीरा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी थोक मार्केट मानी जाती है. इसके चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat: सूरत में ढाई करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त, लिखा था- 'भारतीय बच्चों का खाता'