(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election: "गुजरात में ‘AAP’ की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही BJP, उसे चुनाव हारने का डर": सीएम केजरीवाल
Gujarat BJP: गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अब मैदान में उतर गई है. सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.
Gujarat AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आम आदमी पार्टी (आप) को ‘‘कुचलने’’ की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें गुजरात चुनाव में हार का डर है. ‘आप’ के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को मोदी सरकार भ्रष्टाचार के झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि बीजेपी ‘‘गुजरात में ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है.’’
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ वही ‘‘पुराना नाटक’’ कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का ‘‘महिमामंडन’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनका अपने 'दागी' सहयोगियों का बचाव करने का इतिहास है. केजरीवाल ने कहा कि मुख्यधारा के मीडिया को ‘‘पार्टी को कोई कवरेज देने के खिलाफ धमकी’’ दिए जाने के बावजूद पूरे गुजरात में ‘आप’ की चर्चा हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक सूचनाएं पहुंच रही हैं.
आप ने कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी महज 10 साल पुरानी पार्टी है. यह शक्तिशाली ताकतों से लड़ रही है. यह पार्टी भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे कई राक्षसों से उसी तरह लड़ रही है, जिस तरह कान्हा (भगवान कृष्ण) ने कई राक्षसों को मारा था.’’ केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक अमानतुल्लाह खान का बचाव किया, जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य एजेंसियों को उनके नेताओं को ‘‘झूठे मामलों में फंसाने के लिए’’ रखा है.
आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘आप’ को कुचलने की साजिश है, भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं है. वे सिर्फ ‘आप’ को रोकना चाहते हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत अब तक अन्य दलों की सरकारों को गिराने के लिए पूरे देश में 285 विधायकों को ‘‘खरीदा’’ और इस पर ‘‘7,000-8,000 करोड़ रुपये खर्च किए.’’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘आप भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लूटे हुए पैसों से विधायकों को खुलेआम खरीद रहे हैं. फिर भी आपमें लालकिले की प्राचीर से यह कहने का दुस्साहस है कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.’’
आप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री की ‘रेवड़ी संस्कृति’ टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप की मुफ्त सुविधाओं की यह कहकर आलोचना की जा रही है कि लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘कोई बेईमान, भ्रष्ट और गद्दार व्यक्ति ही यह कहेगा कि नि:शुल्क सुविधाएं देश के लिए सही नहीं हैं. अगर कोई नेता कहता है कि मुफ्त सुविधाएं देने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी तो आपको समझना होगा कि उनके इरादे गलत हैं.’’
केजरीवाल ने किया ये दावा
केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ नेताओं को ‘‘भ्रष्टाचार के झूठे मामलों’’ में फंसाया जा रहा है क्योंकि बीजेपी उनकी ‘‘ईमानदार राजनीति, मुफ्त सुविधाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में किए गए काम’’ को पचा नहीं पा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ‘आप’ के और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने पार्टी नेताओं को ‘‘अगले तीन महीनों’’ के वास्ते जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘तीन महीनों के बाद, वे आपका कोई नुकसान नहीं कर पाएंगे.’’
केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ के बढ़ते प्रभाव से इस कदर बौखला गई है कि ‘‘प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने कई टीवी चैनलों के मालिकों तथा उनके संपादकों को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी देते हुए गुजरात में ‘आप’ को कवरेज न देने को कहा है.’’ केजरीवाल ने हालांकि अपने आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया. ‘आप’ प्रमुख के आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या जोशी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
उन्होंने दावा किया कि ‘‘ऐसी धमकियों’’ के कारण, गुजरात में समाचार चैनल उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर टीवी बहस में भाग लेने के लिए उनकी पार्टी से किसी नेता को नहीं बुलाते हैं. इस बीच बीजेपी नेता पात्रा ने कहा कि ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ‘‘काम कम करते हैं और हल्ला ज्यादा मचाते हैं.’’ केजरीवाल के दावों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के शासन में गुजरात दशकों से विकास के पथ पर है और आगे भी रहेगा.
पात्रा ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘‘आश्चर्य’’ की बात है कि ‘आप’ नेता ने यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन भी उनसे डरते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और बेईमानी को लेकर केजरीवाल का प्रमाणपत्र न्यायपालिका से अधिक महत्वपूर्ण है. पार्टी के ‘राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन’ में शामिल होने के लिए पंजाब से ‘आप’ के 92 विधायक, दिल्ली के 62 विधायक और गोवा के दो विधायक, 20 राज्यों से शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों के 1,400 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि आए हैं.
‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो जर्मनी में हैं, समापन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.’’
ये भी पढ़ें: