Gujarat Politics: AAP का आरोप, 'गोपाल इटालिया के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें निशाना बना रही है बीजेपी'
Gopal Italia: गुजरात के AAP अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल है. बीजेपी का आरोप है कि गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी का अपमान किया है. इस मामले में आप ने इटालिया का बचाव कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
![Gujarat Politics: AAP का आरोप, 'गोपाल इटालिया के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें निशाना बना रही है बीजेपी' Gujarat BJP is targeting AAP president Gopal Italia using old video alleges Aam Aadmi Party Gujarat Politics: AAP का आरोप, 'गोपाल इटालिया के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें निशाना बना रही है बीजेपी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/237bbc6fd2eec0f5590052e583e436501665470383393359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gopal Italia Viral Video: आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपनी गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया का बचाव किया है. आप ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि गोपाल इटालिया के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें अब निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक गरीब परिवार से आते हैं और पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
आप ने बीजेपी पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी ने जवाबी हमला करते हुए बीजेपी सांसद परवेश वर्मा का एक कथित वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. आप ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे अथवा परवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करे.
क्या बोले आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह?
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आप गुजरात में हार के डर से इतने परेशान हैं कि आप हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक पुराना वीडियो जारी कर रहे हैं, जब वह आप के सदस्य भी नहीं थे, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह एक गरीब परिवार और पाटीदार समुदाय से आते हैं.“
संजय सिंह ने लगाए ये गंभीर आरोप
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'इटालिया उसी पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिसके नेताओं की गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण आंदोलन के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी के निर्देश पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.'
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)