Gujarat BJP Campaign Song: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लॉन्च किया 'कैंपेन सॉन्ग', दिया ये नारा
Gujarat BJP Campaign Song 2022: गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर से दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर आज बीजेपी ने अपने कैंपेन सॉन्ग को रिलीज कर दिया है.
BJP Campaign Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत पार्टी के नारे और गीत से की. आज, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला के साथ कमलम में पार्टी के चुनाव अभियान के नारे और गीत का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने अभियान की शुरुआत एक नए नारे के साथ की थी "हमने यह गुजरात बनाया है". गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में बीजेपी सत्ता में है.
गुजरात में हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला
गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनावी लड़ाई में आमने-सामने है. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए मतदान एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान किए जायेंगे. मतदान के बाद इसके परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे. बता दें, बीजेपी ने 1995 से गुजरात में लगातार छह विधानसभा चुनाव जीता है. सोमवार को गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों के लिए बीजेपी के झंडे और अन्य सामानों की बिक्री हुई.
गुजरात में बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. नामों की लिस्ट को फाइनल करने का काम जारी है और इस सिलसिले में बीजेपी लगातार बैठक कर रही है और नेताओं से फीडबैक ले रही है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की ग्यारहवीं लिस्ट जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: