BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR
Junagadh News: जूनागढ़ पुलिस ने कहा कि बीजेपी नेता के बेटे द्वारा NSUI नेता पर हमला करने की घटना शुक्रवार सुबह की है. हमने गणेश जडेजा और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
![BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR Gujarat BJP MLA Geetaba Jadeja son accused of attacking NSUI leader in Junagadh police registered FIR BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/e152ed23f831ead35cc026ec8dea2c661717212776979489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक गीताबा जडेजा के बेटे गणेश जडेजा पर किडनैपिंग और हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. गीताबा जडेजा के बेटे और अन्य के खिलाफ एक स्थानीय NSUI नेता की किडनैपिंग और हमला करने के आरोप में शुक्रवार (31 मई) को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कांग्रेस से संबद्ध संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की जूनागढ़ इकाई के प्रमुख संजय सोलंकी ने यह शिकायत की है. संजय सोलंकी दलित हैं, इसलिए आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं. जूनागढ़ ए डिवीजन थाने के निरीक्षक वीजे सावज ने कहा कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है. हमने गणेश जडेजा और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार, गुरुवार रात को जब कलवा चौक क्षेत्र में गणेश जडेजा की कार संजय सोलंकी (26) के दोपहिया वाहन के बहुत करीब से गुजरी, तो सोलंकी ने उसे सावधानीपूर्वक कार चलाने के लिए कहा. इससे आक्रोशित जडेजा और उसके साथियों ने दातार रोड स्थित संजय सोलंकी के आवास तक उनका पीछा किया, लेकिन इस बीच गणेश जडेजा को जानने वाले संजय सोलंकी के पिता के हस्तक्षेप के बाद वो वहां से चले गए.
NSUI नेता ने लगाया ये आरोप
प्राथमिकी में कहा गया है कि संजय सोलंकी जब तड़के अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर रवाना हुए, तो गणेश जडेजा के साथियों की एक कार ने कथित तौर पर पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. शिकायत में कहा गया है कि जब संजय सोलंकी जमीन पर गिरे, तो पांच लोग बाहर निकले और कथित तौर पर संजय सोलंकी को डंडों से पीटने के बाद कार में डाल दिया.
शिकायतकर्ता संजय सोलंकी ने बताया कि उन्हें गोंडल में गणेश जडेजा के आवास पर ले जाया गया, जहां गणेश और अन्य ने उनकी बेरहमी से पिटाई की औरउन्हें एनएसयूआई छोड़ने के लिए कहा. प्राथमिकी में कहा गया है कि सुबह आरोपियों ने संजय सोलंकी को भेसन चौराहे पर छोड़ दिया. बता दें गीताबा जडेजा राजकोट जिले के गोंडल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)