Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी विधायक का आरोप, 'नौकरशाहों को सार्वजनिक कार्यों में नहीं है दिलचस्पी'
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी के विधायक किशोर कनानी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, सूरत नगर निगम के अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. कई आरोपों को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किए हैं.
![Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी विधायक का आरोप, 'नौकरशाहों को सार्वजनिक कार्यों में नहीं है दिलचस्पी' Gujarat BJP MLA Kishor Kanani alleges bureaucrats are not interested in public works Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी विधायक का आरोप, 'नौकरशाहों को सार्वजनिक कार्यों में नहीं है दिलचस्पी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/73c72a53bf249fe02f893029cf3cb9171659960484851359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat BJP: बीजेपी के मौजूदा विधायक और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री किशोर कनानी ने आरोप लगाया है कि सूरत नगर निगम (एसएमसी) के अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. वराछा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ अखबारों की कटिंग शेयर की. उन्होंने कहा, पिछले 25 वर्षों से नौकरशाही के जवाबों से तंग आ चुके हैं, हम वादे या आश्वासन नहीं बल्कि परिणाम चाहते हैं. आप सड़क विस्तार के नाम पर घरों को क्यों ध्वस्त कर रहे हैं? हर साल वही सड़कें बारिश आते ही धस जाती हैं. समस्या का कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं है.
बीजेपी विधायक ने लगाए कई आरोप
उन्होंने शनिवार को भी नगर समन्वय समिति की बैठक में भी यही चिंता व्यक्त की थी. कनानी ने बैठक में यह भी आरोप लगाया था कि एसएमसी अधिकारी अतिक्रमणकारियों के साथ हाथ मिलाते हैं और इसलिए सड़कें या सर्विस रोड का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है. विपक्ष के नेता धर्मेश भंडारी ने आरोप लगाया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री विफलता के लिए अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वह पिछले तीन कार्यकाल से वराछा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह राज्य कैबिनेट में मंत्री थे, क्या वह इतने सालों से सो रहे थे.
इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी गुजरात में सक्रीय हो चुकी है और आप के संयोजक सीएम केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस अब गुजरात में पार्टी नेताओं के कार्यों की समीक्षा कर रही है और उसे बेहतर कार्य करने के लिए भी कह रही है. दूसरी ओर बीजेपी जमीनी स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बता रही है और उनकी समस्याओं को सुन रही है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)