Gujarat BJP: गुजरात में बीजेपी सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- 'अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त'
Gujarat Politics: गुजरात के बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने की चेतावनी दी है. इस मामले में उन्होंने कहा कि, 'अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.
![Gujarat BJP: गुजरात में बीजेपी सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- 'अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त' Gujarat BJP MP Mansukh Vasava warns party workers says indiscipline will not be tolerated Gujarat BJP: गुजरात में बीजेपी सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- 'अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/eddbba850bf8b90daf99eeba73d8aaa11665990263699359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के भरूच निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने सार्वजनिक रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने की चेतावनी दी है और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनकी टिप्पणी पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के प्रचार और पैरवी के बीच आई है. रविवार शाम को एक सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ता टिकट के लिए न तो मांग करेंगे और न ही दबाव बनाएंगे, बीजेपी नेता तय करेंगे कि किसे टिकट दिया जाए, जिसे सभी को स्वीकार करना है. उम्मीदवार और पार्टी की जीत के लिए काम करना है.
'असंतुष्ट गतिविधियां को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
अगर कोई पार्टी के फैसले से नाखुश, असंतुष्ट है तो वह बीजेपी छोड़ने के लिए स्वतंत्र है. अगर कोई पार्टी की संभावनाओं को तोड़ने की कोशिश करता है, तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. यह कांग्रेस या आप नहीं है .. असंतुष्ट गतिविधियां को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी भारतीय ट्राइबल पार्टी के किले में पैठ बनाएगी और राजपिपला, नन्दोद और आदिवासी बेल्ट की अन्य सीटों के साथ-साथ डेडियापाड़ा और झगड़िया निर्वाचन क्षेत्रों पर जीत हासिल करेगी.
Gujarat Election 2022: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, जनसभा को करेंगे संबोधित
'गुजरात मिशन' पर बीजेपी
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर गुजरात में बीजेपी एक्टिव मोड में आ चुकी है. गुजरात में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. गुजरात में बीजेपी ने जनता से रूबरू होने के लिए 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाई है. ये यात्रा कई धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगी और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)