Gujarat Election: CEC ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर साधा निशाना, सीआर पाटिल ने चुनाव की तारीखों को लेकर कही थी ये बात
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर CEC ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा है. जानिए राजीव कुमार ने क्या कुछ कहा.
![Gujarat Election: CEC ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर साधा निशाना, सीआर पाटिल ने चुनाव की तारीखों को लेकर कही थी ये बात Gujarat BJP President CEC Rajiv Kumar target CR Patil had said this about Assembly election dates Gujarat Election: CEC ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर साधा निशाना, सीआर पाटिल ने चुनाव की तारीखों को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/e761e677ff60616b9b79ebde19a6656e1664342534704359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chief Election Commissioner: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि कुछ 'स्व-नियुक्त ज्योतिषियों' ने उनके गुजरात दौरे से पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. वह जाहिर तौर पर बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने सोमवार को कहा था कि विधानसभा चुनाव नवंबर के अंत तक संपन्न हो सकता है, पिछले दो चुनावों के विपरीत जब चुनाव दिसंबर के मध्य तक हुआ था.
चुनाव की तारीख की घोषणा करने वालों पर निशाना
कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते हैं कि चुनाव कब कराया जाए. जब भी समय आता है, हम मीडिया को सूचित करते हैं और किसी और को (चुनाव कार्यक्रम के बारे में) नहीं. यह अलग बात है कि कुछ स्वयंभू ज्योतिषियों ने यहां के हमारे दौरे से पहले चुनाव तारीखों की घोषणा की है.” चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीईसी और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गुजरात में है. कुमार ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले निर्वाचन आयोग कई कारकों पर विचार करता है और तारीखों की घोषणा होने पर सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी जाती है.
चुनाव की तारीख की घोषणा को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, 'यह अलग बात है कि कुछ स्वयंभू ज्योतिषी हैं जिन्होंने मेरे यहां आने से पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. काश आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होती. अगर एमसीसी लागू होती, तो हम तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते.” गुजरात में चुनाव की तैयारियों के बारे में सीईसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रौद्योगिकी के माध्यम से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए काम कर रहा है. निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए सीविजिल और केवाईसी ऐप के साथ-साथ सुविधा पोर्टल भी शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग आगामी चुनाव के दौरान राज्य के 51,78 मतदान केंद्रों में से 50 फीसदी से अधिक पर वेबकास्टिंग का प्रावधान करेगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)