Gujarat News: गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल बने विश्व उमिया फाउंडेशन के 'गोल्डन डोनर', इतने लाख रुपये किए दान
Gujarat News: गुजरात में रविवार को विश्व उमिया फाउंडेशन के ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन किया गया जिसमे सीआर पाटिल ने 51 लाख रूपए डोनेट किये तो वहीं एक डोनर ने 11 करोड़. आइये जानते हैं
![Gujarat News: गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल बने विश्व उमिया फाउंडेशन के 'गोल्डन डोनर', इतने लाख रुपये किए दान Gujarat BJP President CR Patil donated Rs 51 lakh to Vishwa Umiya Foundation Gujarat News: गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल बने विश्व उमिया फाउंडेशन के 'गोल्डन डोनर', इतने लाख रुपये किए दान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/2efd2a40435c6cd4e8ddf904c1a52505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल रविवार को विश्व उमिया फाउंडेशन के "गोल्डन डोनर" बन गए. उन्होंने सूरत में अपने शाखा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान 51 लाख रुपये का दान दिया. दान देने के बाद फाउंडेशन ने रविवार को एक ही दिन में नौ डोनर से 15 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा एक गुमनाम डोनर ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया.
ये सब रहें मौजूद
सूरत और दक्षिण गुजरात में बसे पाटीदारों के लिए अलथन क्षेत्र में विश्व उमिया फाउंडेशन का नया ब्रांच ऑफिस खोला गया. कार्यालय का उद्घाटन राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम पटेल ने किया जहां राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य भाजपा उपाध्यक्ष एमएस पटेल, उधना से भाजपा विधायक विवेक पटेल, सूरत शहर की मेयर हेमाली बोघावाला और लोगों की मौजूदगी भी रही साथ ही एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन संगठन अध्यक्ष आरपी पटेल ने किया.
अमेरिका और कनाडा बसने के लिए करते है ज़रूरतमंदों की सहायता
विश्व उमिया धाम मीडिया के संयोजक धवल मकाड़िया के मुताबिक “हाल ही में, हमने नौकरी या शिक्षा के लिए कनाडा और अमेरिका जाने वाले लोगों को आवास और नौकरी प्रदान करने के लिए सेवाएं शुरू की हैं. उन्हें अपनी यात्रा से पहले अहमदाबाद में हमारे कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक बार जब वह वहां पर पहुँच जाएगा तो हमारी ही ब्रांच के व्यक्ति उन्हें पिक करेंगे और उनकी मंजिल तक उन्हें छोड़ देंगे. अगर किसी के पास रहने के लिए घर नहीं है, तो हमारी ब्रांच के लोग उसे कुछ दिनों के लिए अपने घर पर रहने देंगे, जब तक कि वह आगे की व्यवस्था नहीं कर लेता. हम आने वाले दिनों में यूके के लिए भी इसी तरह की सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)