Surat News: समुद्र में डूबने के 24 घंटे बाद जिंदा मिले किशोर से मिले सीआर पाटिल, कहा- 'डॉक्टर बनें और...'
CR Paatil: सूरत में समुद्र में डूबने के 24 घंटे बाद एक किशोर जिंदा मिला है. अस्पताल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनसे मुलाकात की है. इस वक्त वो नवसारी के निजी निराली अस्पताल में भर्ती है.
Gujarat News: सूरत के समुद्र में डूबने के 24 घंटे बाद जिंदा मिले किशोर से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल अस्पताल पहुंचे. सीआर पाटिल ने नवसारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किशोर के बारे में पूछा. सांसद सीआर पाटिल ने कहा कि अगर अब बच गए हैं तो जीवन में कुछ करें, डॉक्टर बनें और दूसरों की जान बचाएं.
किशोर से मिले बीजेपी नेता सीआर पाटिल
गौरतलब है कि सूरत के डुमस के समुद्र में नहा रहे लाखन नाम के किशोर को समुद्र खींचकर ले गया था. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम और तैराकों ने उसे ढूंढने के लिए ऑपरेशन चलाया था. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आखिरकार 24 घंटे बाद मछुआरों को किशोर मिल गया. इसलिए उसकी जान बच गयी. समुद्र के पानी में 24 घंटे तक जीवित रहने वाले लाखन को धोलाई बंदरगाह से सीधे नवसारी के निजी निराली अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवसारी सामाजिक कार्यक्रम में आए सांसद सीआर पाटिल कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीधे निराली अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने किशोर से बातचीत की और मामले की जानकारी ली.
दोनों भाई समुद्र में नहाने गए थे
गौरतलब है कि सूरत के गोडादरा के पास रहने वाले विकास लाभू के दो बेटे लाखन, करण और बेटी अंजलि अपनी दादी सविताबेन के साथ 29 सितंबर को सूरत के पार्ले पॉइंट स्थित अंबाजी मंदिर गए थे. जहां से दादी तीनों बच्चों को डुम्मास के समुद्र तट पर घुमाने ले गईं. समुद्र तट पर पहुंचते ही 14 वर्षीय लाखन और 11 साल का करण समुद्र में नहाने चले गए, लेकिन जब समुद्र में ज्वार आने लगा तो दोनों भाई लाखन और करण समुद्र में खिंचने लगे. जिसमें पास खड़े लोगों ने करण का हाथ पकड़कर उसे बचा लिया, लेकिन लाखन को समुद्र की लहरें खींच ले गईं और वो गायब हो गया.