Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने बुधवार को कार्यकर्ता मेधा पाटकर को ‘शहरी नक्सली’ और ‘‘कट्टर गुजरात विरोधी’’ बताया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी राज्य के अगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने पाटिल के दावे से इंकार किया है और सत्तारूढ़ दल पर अफवाहें फैलाने का अरोप लगाया है.


बीजेपी का मेधा पाटकर पर निशाना
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले सप्ताह नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर को गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध का विरोध करने के लिए ‘शहरी नक्सल’ कहा था और दावा किया था कि उन्हें अतीत में राजनीतिक समर्थन भी मिला है. गौरतलब है कि मेधा पाटकर ने आप की टिकट पर मुंबई उत्तर पूर्व सीट से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गयी थीं.


Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर कांग्रेस को घेरा, AAP पर कसा तंज


सी.आर पाटिल ने कही ये बात
वडोदरा में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा, ‘‘आप ने ऐसे व्यक्ति को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जिसने पानी की कमी से जूझ रहे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र को करीब 15 साल तक नर्मदा के पानी से वंचित रखने का पाप किया. वह व्यक्ति मेधा पाटकर, शहरी नक्सली हैं.’’ ‘शहरी नक्सल’ शब्द का उपयोग सामान्य तौर पर राजनीति के कुछ धड़ों द्वारा नक्सलियों के समर्थकों या उनके प्रति प्रेम भाव रखने वालों के लिए किया जाता है.


सी.आर पाटिल ने लगाए ये आरोप
पाटिल ने आरोप लगाया, ‘‘पाटकर ने एक बार कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि सरदार सरोवर बांध कभी पूरा ना हो. उन्होंने परियोजना को रोकने का पूरा प्रयास किया. और जब हमने बांध का काम पूरा कर लिया तो, उन्होंने पानी को कच्छ और सौराष्ट्र पहुंचने से रोकने की कसम खायी.’’ नवसारी से बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘आप अब कट्टर गुजरात विरोधी व्यक्ति को गुजरात में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की योजना बना रही है. हमें एक पार्टी को गुजरात में घुसने नहीं देना चाहिए. मैं सभी से सतर्क रहने की अपील करता हूं.’’ गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: गुजरात चुनाव में युवाओं और महिलाओं मिलेगा टिकट, कांग्रेस ने इच्छुक व्यक्तियों से मांगा बायोडाटा