Gujarat Politics: गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर, इन तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दिया अपना समर्थन
Gujarat BJP MLA: गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. गुजरात में आज तीन निर्दलीय विधायकों धवलसिंह जाला, धर्मेंद्रसिंह वाघेला और मावजीभाई देसाई ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है.
Gujarat BJP: गुजरात में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय विधायकों के तौर पर निर्वाचित हुए बीजेपी के तीन बागी नेताओं ने मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को अपना समर्थन दे दिया. गांधीनगर में नव गठित 15वीं विधानसभा का मंगलवार को पहला सत्र शुरू होने के मद्देनजर तीन निर्दलीय विधायकों - धवलसिंह जाला, धर्मेंद्रसिंह वाघेला और मावजीभाई देसाई ने गांधीनगर में राज भवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी को समर्थन देने के अपने फैसले की सूचना दी.
तीनों विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन
तीनों विधायकों ने सत्तारूढ़ बीजेपी को अपना समर्थन देने संबंधी पत्र भी राज्यपाल को सौंपा. अपने पत्रों में विधायकों ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के जन समर्थक कार्यों से प्रेरित हैं. बाद में तीनों विधायकों ने नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से मुलाकात की तथा सत्तारूढ़ पार्टी को समर्थन देने का अपना फैसला उन्हें बताया. हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर सत्ता फिर से हासिल की.
पहले बीजेपी का हिस्सा थे तीनों
जाला, वाघेला और देसाई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से पहले बीजेपी का हिस्सा थे. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के तौर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. बीजेपी ने उन्हें निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर निलंबित कर दिया था. जाला ने अरावली जिले की बायड सीट से जीत दर्ज की जबकि वाघेला ने वडोदरा में वाघोड़िया सीट से तथा देसाई ने बनासकांठा की धनेरा सीट से जीत हासिल की.
राज भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में तीनों विधायकों ने अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास होगा. जाला ने कहा, ‘‘चूंकि बीजेपी सत्ता में है तो हम तीनों ने बिना किसी स्वार्थ के बीजेपी सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है. हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से हो.’’ ऐसे ही विचार वक्त करते हुए वाघेला ने कहा, ‘‘हमने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बीजेपी सरकार को समर्थन दिया है और हमने यह फैसला लेने से पहले उनसे विचार-विमर्श भी किया. मैं शुरुआत से बीजेपी के साथ था.’’
ये भी पढ़ें: