Gujarat Politics: गुजरात में नंबर दो के लिए BJP में खींचतान, प्रदीप सिंह बाघेला के बाद अब इस नेता ने दिया इस्तीफा
Gujarat News: गुजरात बीजेपी के महामंत्री और मुख्यालय के प्रभारी प्रदीप सिंह वाघेला के गत दिनों अचानक इस्तीफा देने की चर्चाएं थमी नहीं थी कि दादरा नगर हवेली के महामंत्री का इस्तीफा आ गया है.
Gujarat BJP Tussle: गुजरात में बीजेपी के अंदर सब ठीक नहीं है? गुजरात बीजेपी के महामंत्री और मुख्यालय के प्रभारी प्रदीप सिंह वाघेला के गत दिनों अचानक इस्तीफा देने की चर्चाएं थमी नहीं थी कि दादरा नगर हवेली के महामंत्री का इस्तीफा आ गया. बीजेपी जहां इसे पार्टी की छवि को साफ रखने की कवायद बता रही है. वहीं राजनीति के जानकारी इसे पार्टी में अंदरुनी खींचतान का परिणाम बता रहे हैं.
रजनी पटेल ने क्या बताया?
पार्टी के महामंत्री रजनी पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि निजी कारणों से वाघेला ने त्यागपत्र दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश की राजनीति में अध्यक्ष सी आर पाटिल के बाद नंबर दो बनने की होड लगी थी. केंद्रीय नेताओं की नजरों में बेहतर छवि और प्रदेश के युवाओं में अच्छी पकड रखने वाले प्रदीप सिंह वाघेला को आलाकमान ने महामंत्री के साथ मुख्यालय प्रभारी का भी काम सौंप दिया था.
तीन युवक गिरफ्तार
गुजरात में वाघेला को लंबी रेस का घोडा माना जा रहा था और संगठन के साथ सरकारी विभाग के कामकाज में भी उनकी पहुंच थी. बीते सप्ताह अचानक उनके इस्तीफे से प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी की चर्चाएं तेज होने लगी, चूंकि इसी सप्ताह सूरत में प्रदेश अध्यक्ष पाटिल की छवि खराब करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. पाटिल के खिलाफ पेन ड्राइव और पंपलेट वितरण के पीछे पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गणपतसिंह वसावा के होने की चर्चा चली तो वसावा ने इन युवकों को महज अपने विधानसभा क्षैत्र का बताकर पल्ला झाड लिया और आरोपित के पार्टी कार्यकर्ता होने के बावजूद पुलिस पर बात टाल दी.
महामंत्री मनीष देसाई ने भी दिया इस्तीफा
सोमवार को केंद्र शासित दादरा नगर हवेली व दमन-दीव के बीजेपी महामंत्री मनीष देसाई ने इस्तीफा दिया, इसके बाद अब यह चर्चा भी जोर पकड रही है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में सफाई अभियान चला रही है या विवादों में फंसे नेताओं से छुटकारा पाना चाहती है. गौरतलब है कि साणंद में जमीन विवाद को लेकर पार्टी के दो नेता आमने सामने आ गए इससे आलाकमान वाघेला से खफा हो गया.