Gujarat Politics: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- 'गुजरात के विकास मॉडल का हर राज्य कर रहा अनुकरण'
PM in Gujarat: गुजरात में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने सितंबर 2017 में देश के सबसे बड़े बांधों में से एक सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित किया.
Gujarat Gaurav Yatra: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि गुजरात के विकास और शासन के मॉडल का देश का प्रत्येक राज्य अनुकरण कर रहा है. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी की प्रवृत्तियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वल अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी द्वारा आयोजित गुजरात गौरव यात्रा के दौरान खम्भात, दहेदा, वतमान चौकड़ी, सिमेज और ढोलका में सिलसिलेवार जनसभाओं को संबोधित किया.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह?
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने न केवल ’गुजरात के गौरव’ का जश्न मनाया बल्कि 2047 तक दुनिया की शीर्ष शक्तियों में से एक के तौर पर बनने तथा इसके आगे के सफर के लिए अमृत काल के दौरान भारत के गौरव का भी जश्न मनाया है. 2047 में भारत आजादी के 100 वर्ष का जश्न मनाएगा.’’
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2017 में देश के सबसे बड़े बांधों में से एक सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित किया. सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1946 में इसकी कल्पना की थी, जिसके 71 से भी अधिक साल बाद इसे साकार किया गया. उन्होंने कहा कि ‘‘शहरी नक्सलियों’’ और पर्यावरणविदों के कड़े विरोध के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की गयी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंचाई, बिजली और पेयजल के फायदों वाली इस बहु-उद्देशीय परियोजना से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के लोगों को लाभ मिल रहा है.
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पिछले सप्ताह गुजरात के मेहसाणा जिले से गौरव यात्रा की शुरुआत की थी. यह 20 अक्टूबर को कच्छ के मांडवी में संपन्न होगी. सिंह ने कहा कि गौरव यात्रा में राज्य के आदिवासी मतदाताओं से संपर्क करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किस पार्टी के साथ किसका वोट शेयर, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा