GSEB SSC Results 2022: गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित, 65.18 प्रतिशत छात्र हुए सफल
GSEB 10th Results 2022 Declared: गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जानिए इस बार कैसा रहा पास प्रतिशत.
GSEB Gujarat Board SSC Results 2022 Declared, See Total Pass Percentage: गुजरात बोर्ड दसवीं (Gujarat Board 10th Results 2022) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वे छात्र जिन्होंने गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड की एसएससी की परीक्षा (Gujarat SSC Results 2022) दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Gujarat GSEB 10th Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है - gseb.org नतीजे (GSEB SSC Results 2022) जारी होने के बाद ये भी साफ हो गया है कि इस बार की गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 65.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यानी पास प्रतिशत 65 परसेंट के करीब रहा.
कैसा रहा इस बार का रिजल्ट –
इस साल कुल 7,72,771 छात्रों ने गुजरात बोर्ड दसवीं (Gujarat Board Class 10th Exams 2022) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 503726 छात्रों ने परीक्षा पास की है. कुल 8.57 लाख छात्रों में से 17186 को ए1, 57362 को ए2, 100973 को बी1, 150432 को बी2, 185266 को सी1, 172253 को सी2 और 173732 छात्रों को डी रैंक मिली है.
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट –
अगर पिछले साल के गुजरात बोर्ड एसएससी रिजल्ट्स की बात करें तो साल 2021 में नतीजे 100 प्रतिशत रहे थे. महामारी के कारण परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थी और छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था.
रिजल्ट के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. कुछ ही दिनों में छात्रों को अपनी मार्कशीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI