Gujarat Board 10th Results 2022: आज इस वक्त घोषित होंगे गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
GSEB 10th Results 2022: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानी 06 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. इस वेबसाइट से ऐसे करें चेक.
![Gujarat Board 10th Results 2022: आज इस वक्त घोषित होंगे गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक Gujarat Board Class 10th Results 2022 To release today 06 June at gseb.org GSEB Class 10th Results 2022 Gujarat Board 10th Results 2022: आज इस वक्त घोषित होंगे गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/ece8612648f78ff0752f3aa282583b4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GSEB Gujarat Board 10th Results 2022 To Release Today: गुजरात बोर्ड दसवीं (Gujarat Board 10th Results 2022) के छात्रों का इंतजार आज खत्म होगा. आज यानी 06 जून 2022 दिन सोमवार को सुबह आठ बजे जीएसईबी एसएससी (GSEB SSC Results 2022) यानी गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड द्वारा इस बाबत पूरी तैयारी कर ली गई है. रिजल्ट (Gujarat SSC Results 2022) प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. इसके बाद वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की गुजरात बोर्ड की जीएसईबी एसएससी परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (GSEB SSC Results 2022) चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए जीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gseb.org
इन सिंपल स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gseb.org पर.
- यहां होमपेज पर SSC Result Link नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये हार्डकॉपी भविष्य में काम आ सकती है.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक –
गुजरात बोर्ड के मुताबिक दसवीं की मार्किंग स्कीम कुछ इस प्रकार है. छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिलाकर कम से कम कुल 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे तभी वे पास माने जाएंगे. उन्हें हर कोर्स में कम से कम ‘डी’ लाना होगा. वे कैंडिडेट्स जिनको रिजल्ट के रूप में ‘ई1’ या ‘ई2’ मिलेगा उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)