GSEB Gujarat Board Class 12th General Stream Result Released: गुजरात बोर्ड 12वीं का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट (Gujarat Board HSC Results 2022) घोषित कर दिया गया है. कल ही गुजरात एजुकेशन मिनिस्टर जीतू वाघनानी ने साफ किया था कि गुजरात बोर्ड के नतीजे (GSEB Gujarat Board 12th Results 2022) आज यानी 04 जून को सुबह घोषित किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की गुजरात बोर्ड 12वीं की जनरल स्ट्रीम की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (GSEB HSC General Stream Results 2022) चेक कर सकते हैं. नतीजे (Gujarat Class 12th General Stream Result 2022 Declared) देखने के लिए गुजरात बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - gseb.org


इतने छात्रों को था रिजल्ट का इंतजार -


गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary & Higher Secondary Education Board)12वीं के जनरल स्ट्रीम के नतीजों का इंतजार पांच लाख से ऊपर कैंडिडेट्स को था जो अंतत: पूरा हो गया है. कुछ समय बात छात्रों को उनकी मार्कशीट उपलब्ध करायी जाएगी.


इन चार स्टेप्स में देखें रिजल्ट –



  • जीएसईबी 12वीं जनरल स्ट्रीम, वोकेशनल स्ट्रीम, यूयूबी स्ट्रीम और संस्कृत मीडियम का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gseb.org पर.

  • यहां होम पेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा GSEB 12th Result 2022 Link. इस पर क्लिक करें. आपको जिस स्ट्रीम का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर जो विंडो खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. 


यह भी पढ़ें:


SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Retired Officers पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली नौकरियां, कल से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI