GSEB Gujarat Board Class 12th Science Result 2022 Declared, Check Pass Percentage & Other Details: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB Class 12th Results 2022) ने क्लास 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (GSEB Class 12th Science Result 2022 Declared) गुरुवार सुबह घोषित कर दिया. इस बार साइंस के बारहवीं के नतीजों (Gujarat Board Class 12th Science Results 2022) में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जहां कैंडिडेट्स नतीजे (GSEB 12th Results 2022) देख सकते हैं, वहीं मार्कशीट्स के लिए उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. जानते हैं इस बार के गुजरात बोर्ड नतीजों (Gujarat GSEB 12th Result 2022 Declared) की खास बातें.


शॉर्ट में जानें गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजों की खास बातें –



  • इस बार गुजरात एचएससी परीक्षा में कुल 95,361 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से कुल 68,681 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.

  • इस बार का जीएसईबी एचएससी साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 72.02 परसेंट रहा.

  • गुजराती मीडियम के छात्रों का पास प्रतिशत 72.07 परसेंट गया.

  • इंग्लिश मीडियम से कुल 72.57 प्रतिशत छात्र पास हुए.

  • ग्रुप ए में मैथ्स विषयों में छात्रों का पास प्रतिशत 78.40 प्रतिशत रहा.

  • ग्रुप बी में बायोलॉजी विषयों के साथ पास परसनटेज रहा 68.58 परसेंट.

  • 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कों का कुल पास प्रतिशत 72 रहा.

  • लड़कियों ने बहुत कम अंतर से बाजी मारी और उनका पास प्रतिशत रहा 72.05 परसेंट.

  • इस बार 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले छात्रों की संख्या 64 रही.

  • ए1 ग्रेड से 196 स्टूडेंट्स पास हुए और ए2 ग्रेड से 3303 स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया.

  • जिलावार बात करें तो राजकोट का प्रदर्शन 85.78 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा रहा और दाहोद का 40.19 प्रतिशत के साथ सबसे खराब.


यह भी पढ़ें:


Government Job: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट 


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकली Senior Teacher की 9760 वैकेंसीज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी