Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जीएसईबी के अध्यक्ष बंछानिधि पाणि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 82.56 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए है. वही गांधीनगर जिले का परिणाम सबसे अच्छा रहा है तो वहीं पोरबंदर जिले के स्टूडेंट का पास प्रतिशत सबसे कम रहा है. इसके साथ ही दसवीं की परीक्षा में वहीं राजकोट के ढोलकिया स्कूल के छात्र ध्रुव वाधवाना ने 600 में से 592 अंक हासिल किए है.



टॉपर्स में से एक ध्रुव वाधवाना टीचर, प्रिंसीपल और ट्रस्ट्री पूरा सपोर्ट मिला. इसके साथ ही परेंटस का भी अच्छा सपोर्ट मिला. ध्रुव वाधवाना ने कहा मेरे परिवार में सभी खुश है. मैं एक इंजीनियर बनना चाहता हूं.


वहीं अच्छा रिजल्ट आने पर एक छात्रा भक्ति जोशी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मैं इसी तरह प्रगति करती रहूं और अपने स्कूल का नाम रोशन करूं. मैं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहती हूं. इसके साथ ही स्कूल में अच्छा रिजल्ट आने की खुशी में गरबा करते हुए नजर आए.



इन जिलों का अच्छा रहा रिजल्ट
जीएसईबी के अध्यक्ष बंछानिधि पाणि ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणामों में  गांधीनगर 87 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पहले नंबर पर है. इसके सूरत, मेहसाणा और बनासकांठा में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पोरबंदर जिले में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया है. बंछानिधि पाणि ने कहा इस बार रिजल्ट ओवरआल अच्छा रहा है. क्योंकि इस बार बोर्ड का परिरूप बदला गया था. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुरूप छात्रों के नया परिरूर रखा गया था. कोरोना के बाद स्टूडेंट ने काफी अच्छा परिणाम दिया है. 


वहीं बंछानिधि पाणि ने कहा कि ड्रॉपआउट अनुपात भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. सकल नामांकन दर बढ़ेगी और छात्र अपने कौशल-आधारित रास्ते पर जाएंगे. वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बंछानिधि पाणि ने बधाई भी दी.


यह भी पढ़ें: Gujarat: पाकिस्तानी हसीनाओं की जाल में फंसा शख्स, खुफिया एजेंसियों को दी DRDO की सीक्रेट जानकारी