Gujarat Board Results 2022: आज घोषित नहीं होंगे गुजरात बोर्ड जनरल स्ट्रीम के नतीजे, जानें- क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई?
Gujarat Board Results 2022 Fake News: गुजरात बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर फेक सर्कुलर वायरल हो रहा है. बोर्ड ने साफ किया है कि रिजल्ट आज यानी 17 मई 2022 को रिलीज नहीं होगा.
GSEB Gujarat Board HSC & SSC General Stream Results 2022 Fake Circular: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों (Board Results 2022) को लेकर छात्र जितना एक्टिव होते हैं, उतना ही एक्टिव शरारती तत्व भी हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है. गुजरात बोर्ड परीक्षा के नतीजों (Gujarat Board Results 2022) को लेकर झूठी खबर फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक फेक सर्कुलर भी वायरल हो रहा है जो कह रहा है कि जीएसईबी बोर्ड के नतीजे (GSEB HSC & SSC Results 2022) आज यानी 17 मई 2022 दिन मंगलवार को घोषित होंगे. खबर फैलते देख बोर्ड ने साफ किया है कि ये फेक न्यूज (Gujarat Board Result 2022 Fake News) है. इस पर कतई विश्वास न करें.
क्या कहना है बोर्ड का –
गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने साफ किया है कि दसवीं और बारहवीं के नतीजे (GSEB Gujarat Board HSC & SSC General Stream Results 2022) आज यानी 17 मई दिन मंगलवार को घोषित नहीं किए जाएंगे. इस बारे में फैल रही खबर झूठी है. बोर्ड ने बकायदा इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी निकला है.
क्या कह रहा है फेक नोटिस –
बता दें कि इस फेक नोटिस में कहा गया है कि गुजरात बोर्ड यानी जीएसईबी की एसएससी और एचएससी यानी दसवीं और बारहवीं का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 17 मई 2022 को सुबह आठ बजे gseb.org पर घोषित कर दिया जाएगा. ये सर्कुलर फेक है.
बोर्ड ने नोटिस में क्या लिखा है –
बोर्ड के नोटिस में कहा गया है, ‘बोर्ड ने मार्च 2022 के कक्षा -10 और कक्षा -12 सामान्य स्ट्रीम के परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है. इसलिए, उपरोक्त वायरल परिणाम की तारीख के बारे में प्रेस विज्ञप्ति फर्जी है. इसलिए छात्र, अभिभावक और स्कूल के प्रधानाचार्य ध्यान दें कि कक्षा -10 और कक्षा -12 सामान्य स्ट्रीम का परिणाम 17 मई, 2022 को प्रकाशित नहीं किया जाएगा.’ यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: