GSEB Gujarat Board SSC Results 2022 Date And Time Announced: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड द्वारा गुजरात एसएससी परीक्षा 2022 (Gujarat SSC Results 2022) के नतीजे घोषित करने का तारीख और समय साफ कर दिया गया है. बोर्ड के मुताबिक जीएसईबी एसएससी रिजल्ट (GSEB SSC Results 2022) 06 जून 2022 के दिन घोषित किए जाएंगे. आने वाले सोमवार को यानी 06 जून को सुबह आठ बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (Gujarat Board 10th Results 2022) देख सकेंगे.  ऐसा करने के लिए जीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gseb.org


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –


गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं (Gujarat Board GSEB Class 12th Exams 2022) 28 मार्च से 09 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर जीतू वाघनानी (Jeetu Vaghani) ने दसवीं का रिजल्ट (GSEB Class 10th Results 2022) जारी होने की तारीख साफ की है.


आज 12वीं का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट हुआ है घोषित –


बता दें कि आज यानी 04 जून 2022 के दिन सुबह आठ बजे गुजरात बोर्ड 12वीं का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है. इनका साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. 12वीं के बाद अब गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजों की बारी है.


इतने छात्रों ने दी है परीक्षा –


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीएसईबी एसएससी परीक्षा में हर साल करीब दस लाख छात्र हिस्सा लेते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है. जारी होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Retired Officers पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली नौकरियां, कल से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI