GSEB Gujarat Board Class 10th or SSC Result Date 2022: गुजरात बोर्ड दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम (Gujarat Board 10th Results 2022) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB Board Results 2022) द्वारा जल्द ही गुजरात एसएससी परीक्षाओं (GSEB SSC Results 2022) के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपार्ट्स के मुताबिक गुजरात बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम (Gujarat Class 10th Result 2022) जून महीने के मध्य यानी 15 जून 2022 के आसपास घोषित किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की गुजरात एसएससी (GSEB Gujarat Board SSC Results 2022) की परीक्षा दी है, वे जारी होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर पाएंगे.
इस वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट –
जीएसईबी 10वीं के नतीजे (GSEB Class 10th Result 2022) घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए गुजरात बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gseb.org
इतने छात्रों ने दिया था एग्जाम –
गुजरात राज्य की दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए हर साल करीब दस लाख कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं. इस बार भी संख्या इसी के आसपास होने का अनुमान है. राज्य भर के 2500 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.
एग्जाम 28 मार्च से 09 अप्रैल 2022 के बीच सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए आयोजित किए गए थे. अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है.
पिछले साल के आंकड़ें –
अगर साल 2021 के नतीजों की बात करें तो पिछली साल क्लास दसवीं का रिजल्ट 30 जून के दिन घोषित हुआ था. कुल 857204 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 17186 छात्र A1 ग्रेड के साथ पास हुए थे. यही नहीं 57362 छात्रों को A2, 100973 छात्रों को B1, 150432 छात्रों को B2, 185266 छात्रों को C1, 172253 छात्रों को C2 और 173732 छात्रों को D ग्रेड मिला था.
यह भी पढ़ें: