GSEB Gujarat Board SSC Results 2022: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड द्वारा जल्द ही गुजरात एसएससी परीक्षा 2022 (Gujarat SSC Results 2022) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जारी होने के बाद कैंडिडेट्स गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (Gujarat Board 10th Results 2022) देख सकेंगे.  ऐसा करने के लिए जीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gseb.org बता दें कि गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 09 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजल्ट (GSEB Class 10th Results 2022) इस साल कब तक जारी होगा.


12वीं का रिजल्ट हो चुका है घोषित –


अगर पिछले सालों के ट्रेंड पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि जीएसईबी 10वीं के नतीजे (GSEB Class 10th Result 2022) हमेशा 12वीं यानी एचएससी के नतीजे घोषित होने के बाद ही घोषित किए जाते हैं. इसके साथ ही एचएससी रिजल्ट आने के 15 दिन के अंदर एसएससी परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया जाता है. जीएसईबी 12वीं के नतीजे 12 मई के दिन जारी किए जा चुके हैं. इसके हिसाब से 27 या 28 मई तक 10वीं का रिजल्ट भी आ जाना चाहिए.


पिछले दो सालों में इस वजह से टूटा था ट्रेंड –


ये ट्रेंड पिछले दो साल यानी साल 2020और 2021 में ऐसा नहीं रहा था क्योंकि महामारी के कारण सारा शेड्यूल ही बदल गया था. हालांकि उसके पहले यानी साल 2019 से नजर डालें तो दसवीं के नतीजे इसी ट्रेंड के मुताबिक घोषित किए जाते रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जल्द जारी होगा नोटिस 


UP Government Job: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद