Bharuch News: भरूच में बेखौफ बदमाश, यूनियन बैंक की एक शाखा से हथियारबंद लूटेरों ने लूटे 44 लाख रुपये, एक गिरफ्तार
Gujarat News: गुजरात के भरुच में यूनियन बैंक की अंकलेश्वर शाखा से हथियारबंद लुटेरों ने 44 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Union Bank Ankleshwar Branch: गुजरात के भरूच में यूनियन बैंक (Union Bank) की अंकलेश्वर शाखा (Ankleshwar Branch) से गुरुवार दोपहर चार हथियारबंद लुटेरों ने करीब 44 लाख रुपये लूट लिए. जब वे मौके से भाग रहे थे तब कुछ देर की गोलीबारी के बाद, पुलिस एक लुटेरे को घायल करने और गिरफ्तार करने में कामयाब रही, जिसका वर्तमान में वडोदरा (Vadodara) के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वडोदरा रेंज के डीआईजी एम.एस. भराड़ा ने बताया, "गुरुवार शाम करीब चार बजे भरूच के पुलिस अधीक्षक ने मुझे सूचना दी कि एक बैंक लूटा जा रहा है. उस समय यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि कितने लुटेरे थे या कितनी नकदी लूटी गई थी."
चार व्यक्ति देशी पिस्टल लेकर बैंक पहुंचे थे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार चार व्यक्ति देशी पिस्टल लेकर अंकलेश्वर (Ankleshwar) स्थित यूनियन बैंक (Union Bank) की शाखा में पहुंचे. सूत्रों ने कहा कि जब पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की, तो चार सदस्यीय गिरोह दो के समूहों में विभाजित हो गया और दो अलग-अलग रास्ते चले गए. कुछ देर तक चली फायरिंग के बाद पुलिस ने एक लुटेरे को घायल कर उसे हिरासत में ले लिया.
Kutch News: कच्छ में बीएसएफ को देखकर भागे पाकिस्तानी मछुआरे, गश्ती दल ने जब्त की दो नौकाएं
भरूच एसपी लीना पटेल ने क्या कहा?
भरूच एसपी लीना पटेल (Bharuch SP Leena Patel) ने कहा कि पुलिस ने लुटेरों से 22 लाख रुपये नकद और तीन हथियार बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. बाकी तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: