Kolkata Rape And Murder News: गुजरात के अमरेली शहर की पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. डॉक्टर पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि उसने कोलकाता महिला डॉक्टर रेप और हत्याकांड का विरोध करने के लिए एकत्र हुए डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराया था.
अमरेली पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) चिराग देसाई ने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 30 मिनट की है. घटना के समय बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र और डॉक्टर कैंडल मार्च के लिए शहर के राजकमल चौक पर एकत्र हुए थे.
पिस्टल लहराने के पीछे ये था मकसद
अमरेली के डीवाईएसपी चिराग देसाई के मुताबिक कैंडल मार्च शुरू होने से पहले अपने संबोधन के दौरान निजी चिकित्सक डॉ. जीजे गजेरा ने “जनता में डर पैदा करने के इरादे से” अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लहराई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा कर डॉ. गजेरा ने लाइसेंसी हथियारों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक अधिसूचना का भी उल्लंघन किया.
डॉक्टर के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
उन्होंने कहा कि डॉक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (1), (बी) - सार्वजनिक शरारत और 270 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि अमरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में मार्च निकाल था. उसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरोपी डॉक्टर ने पिस्टल लहराए थे.
बता दें कि कोलकाता आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से देशभर में डॉक्टरों को विरोध प्रदर्शन जारी है. मामला तूल पकड़ने के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई का रही है. देशभर के डॉक्टर इस मामले में आरोपियों के पहचान कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. गुजरात के अमरोली शहर में भी कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने शुक्रवार को मार्च निकाला था. मार्च के दौरान ही एक डॉक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल लहराने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
गुजरात में बिना इजाजत कई शिक्षक छुट्टी पर, शिक्षा मंत्री पांसेरिया बोले- कड़ी कार्रवाई होगी