Gujarat BSF: कच्छ में बीएसएफ की कार्रवाई, पाकिस्तान का झंडा लगी नौका की जब्त, मछुआरे हुए फरार
Harami Nala: गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नौका को जब्त किया है. बीएसएफ दल को देखकर मछुआरे नौका छोड़कर पाकिस्तान की ओर भाग गए.
Border Security Force: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल ने सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में हरामी नाला इलाके से पाकिस्तान का झंडा लगी एक नौका जब्त की. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच समुद्री सीमा पर नौका पकड़ी गयी. बीएसएफ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नौका को सुबह के वक्त तब रोका गया जब बीएसएफ की भुज पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी और नौकाओं तथा मछुआरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
मछुआरे नौका छोड़कर भागे
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जब बीएसएफ का दल मौके पर पहुंचा, कुछ मछुआरे नौका छोड़कर चले गये और पाकिस्तान की ओर भाग गये. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हरामी नाला से इंजन वाली नौका जब्त की गयी जिस पर पाकिस्तान का झंडा लगा था.’’ इसमें कहा गया कि नौका की पूरी तरह तलाशी में मछली पकड़ने से संबंधित सामग्री के अलावा कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पाकिस्तानी मछुआरे अक्सर बीएसएफ (BSF) की गश्ती यूनिट को देखकर अपनी नावों को छोड़कर भाग जाते हैं. अधिकारियों ने भारतीय मछुआरों को खाड़ी क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोक दिया है. हालांकि, पाकिस्तानी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए भारतीय पक्ष में प्रवेश करते हैं. 'हरामी नाला' को सर क्रीक क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. यह इलाका 22 किमी लंबा और लगभग 8 किमी चौड़ा दलदली पैच है. इससे पहले भी इसी साल जून में बीएसएफ ने हरामी नाला से तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थीं. मई में भी, बीएसएफ ने नौ पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और विभिन्न अभियानों में इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया.
ये भी पढ़ें: