Border Security Force: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरूवार की सुबह गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के निकट क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में अवैध रूप से भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी मछुआरे बीएसएफ के गश्ती दल को देखकर अपनी नौकाओं को छोड़कर समुद्री सीमा के किनारे भागने लगे.


नावों में बीएसएफ को मिली ये चीजें
इसमें कहा गया है कि नावों में मछली पकड़ने के उपकरण और जाल पाए गए, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. बता दें कि जहां एक ओर सुरक्षा कारणों से भारतीय मछुआरों को खाड़ी में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है, वहीं पाकिस्तानी मछुआरे अक्सर यहां अवैध रूप से प्रवेश करते हैं. पिछले महीने, बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan Maritime Boundary) पर कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली थी. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.


Gujarat Board 12th Supplementary Result: गुजरात बोर्ड ने जारी किया क्लास 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेक


क्या बोले थे बीएसएफ के प्रवक्ता
प्रवक्ता ने कहा था बीएसएफ (BSF) के एक विशेष दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरों को कच्छ जिले के ‘हरामी नाला’ से होते हुए ‘‘भारतीय क्षेत्र में घुसते’’ देखा था. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों (Pakistani Fishermen) को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयी थी.


ये भी पढ़ें:


क्या गुजरात में अमित शाह को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी BJP? सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा