Gujarat By Election 2024: गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस ने वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बृहस्पतिवार को जीत का भरोसा जताया. हालांकि, भाजपा के एक बागी के मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
उपचुनाव के मद्देनजर गुजरात कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने बनासकांठा के वाव में दलितों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस यह चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रही है.
रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक बागी के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने से चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल गया है, लेकिन वाव के मतदाता कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे.
इसलिए हो रहा उपचुनाव
जून में बनासकांठा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तत्कालीन कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के कारण वाव विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत का बीजेपी के स्वरूपजी ठाकोर से मुकाबला होगा. ठाकोर 2022 के विधानसभा चुनाव में वाव सीट पर गेनीबेन से हार गए थे.
8 उम्मीदवार मैदान में
मैदान में अन्य आठ उम्मीदवारों में भारतीय जन परिषद पार्टी का एक उम्मीदवार और सात निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें बीजेपी के बागी और पूर्व विधायक मावजी पटेल भी शामिल हैं.
उपचुनावों के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बनासकांठा के भाभर कस्बे का दौरा किया और जिले के प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की.
13 नवंबर को होगी वोटिंग
त्रिकोणीय मुकाबले के बारे में बात करते हुए पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, "हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. चाहे वह त्रिकोणीय हो या चतुष्कोणीय, मुझे विश्वास है कि इस बार भाजपा विजयी होगी." बता दें कि उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें
गुजरात में कुत्तों से नहीं बच पाएंगे अवैध शराब तस्कर, पलक झपकते एड्रेव और केमरी करेंगे ये काम