गुजरात: वाव उपचुनाव से पहले मावजी पटेल के खिलाफ बीजेपी का एक्शन, पार्टी से निकाला बाहर
Vav Assembly By Election 2024: बागी नेता मावजी पटेल समेत 5 नेताओं को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है. यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में की गई है.
Gujarat By Election 2024: बनासकांठा जिले के वाव विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है. बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार मावजी पटेल को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष ने मावजी पटेल समेत 5 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में की गई है.
बताया जा रहा है कि चौधरी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पटेल (73) का लक्ष्य समुदाय के वोट हासिल कर बीजेपी को नुकसान पहुंचाना है. पटेल के अलावा, बीजेपी ने बनासकांठा से चार अन्य नेताओं को भी निलंबित कर दिया, जिनमें लालजीभाई चौधरी, देवजीभाई पटेल, दलरामभाई पटेल और जामभाई पटेल शामिल हैं. उपचुनाव में ठाकोर का मुकाबला कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत से है.
मावजी पटेल समेत 5 नेता हुए बाहर
बनासकांठा जिले के वाव विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय राजनीति में जबरदस्त गर्मी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मावजी पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल कर दी है, अब इस सीट पर त्रिपक्षीय चुनावी जंग शुरू हो गई है. हालांकि, उप-चुनाव (वाव उप-चुनाव) के लिए मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के 5 बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है.
इन नेताओं को किया गया है पार्टी से निलंबित
जानकारी के अनुसार लालजी चौधरी, देवजी पटेल, दलराम पटेल और सुइगाम तालुका बीजेपी के पूर्व महासचिव जामा पटेल के साथ मावजी पटेल जो कि प्राप्त पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे हैं. जिनका टिकट, निलंबित कर दिया गया है, पता चला है कि पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. बता दें कि मावाजी पटेल के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने से पहले बीजेपी नेताओं और नेताओं ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की थी. हालाँकि, मावजी पटेल अपने फैसले पर कायम हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात में दू्ल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, PM मोदी-CM योगी तस्वीर भी छापी