गुजरात उपचुनाव के लिए BJP और कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, AAP किसे देगी समर्थन?
Gujarat By-Election 2024: गुजरात की वाव सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और वोटिंग 23 नवंबर को होगी. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ समझौते के तहत, वाव सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
Gujarat By-Election 2024 News: गुजरात के बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी को बनाया उम्मीदवार बनाया है.
इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां आम आदमी पार्टी अपनी उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसे लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, चूंकि दोनों दल I.N.D.I.A. ब्लॉक का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे बीच यह सहमति बनी है कि कांग्रेस उम्मीदवार वाव सीट पर उपचुनाव लड़ेगा और 'आप' कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. यहां कांग्रेस और 'आप' इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख की ओर से साझा किए गए तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों में से पार्टी आलाकमान ने शुक्रवार की सुबह गुलाब सिंह राजपूत के नाम पर मुहर लगा दी. वाव सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर मुहर पार्टी की जीत को ध्यान में रखकर लगाई गई है.
आम आदमी पार्टी के नेता ने क्या कहा?
वहीं आप की गुजरात इकाई के प्रवक्ता करण बरोट ने भी पुष्टि की कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ समझौते के तहत, वाव सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. आयोग ने 15 अक्टूबर को घोषणा की थी कि उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
The Congress President, Shri Mallikarjun Kharge, has approved the candidature of Shri Gulab Singh Rajput as Congress candidate for the ensuing bye- election to the Legislative Assembly of Gujarat from 7 - Vav Constituency. pic.twitter.com/n5PObf2CB3
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 25, 2024
क्यों खाली हुई वाव सीट?
बता दें बनासकांठा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद वाव सीट खाली हुई है. वाव कांग्रेस का गढ़ रहा है, जहां से गेनीबेन ठाकोर ने 2017 और 2022 में जीत दर्ज की थी. इस साल के लोकसभा चुनाव में दो बार विधायक रह चुकीं ठाकोर ने बनासकांठा से बीजेपी की रेखाबेन चौधरी को 30,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया, जो अपना पहला चुनाव लड़ रही थीं.
वह लोकसभा चुनावों में गुजरात में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र कांग्रेस उम्मीदवार थीं. 182 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 12 है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 161 विधायक हैं. सदन में AAP के 4 विधायक, समाजवादी पार्टी का एक विधायक और 2 निर्दलीय विधायक भी हैं.