Gujarat Chandipura Virus Update: गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीच चांदीपुरा वायरस के मामले को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि इन दिनों गुजरात चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए जा रहे हैं. ऐसे में सात बच्चों के सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया था, जिनमें से एक सैंपल में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है. 


रुशिकेश पटेल ने कहा कि पूरे राज्य में वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की गई है. साबंरकाठा के हिम्मतपुर में चांदीपुरा वायरस के 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात मरीजों को भर्ती कराया गया है. पूरे राज्य में चांदीपुरा वायरस के 50 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की जान जा चुकी है.


मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि इस प्रकार की बीमारी मध्य गुजरात में अधिक पाई जाती है. ये मक्खियां और कीड़े मिट्टी और प्लास्टर से बने घरों की दरारों के अंदर रहते हैं. आगे लगभग 4500 से 4600 घरों में इसकी आपूर्ति, कीटनाशकों का छिड़काव आदि का कार्य किया गया है. इस बीमारी के लिए लगभग 44000 लोगों की जांच की गई है.


चांदीपुरा वायरस के बचाव और लक्षण
चांदीपुरा वायरस में मरीज को फ्लू जैसे लक्षणों के साथ तेज बुखार, उल्टी, दिमाग में सूजन (ए्नसेफेलाइटिस) दौरे आ सकते हैं. तेजी से बढ़ने पर इससे दिमाग में सूजन हो सकती है, जिससे अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो कोमा या मौत हो सकती है. इस वायरस से बचाव के लिए मच्छरों जैसे कीड़ों को दूर रखना जरूरी है.


इसके लिए मक्खी-मच्छर पनपने वाली जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें. इसके अलावा आसपास साफ-सफाई रखने और गंदगी जमा ना होने दें. कूड़े के सही निपटान और उसे खुले में ना रखने का ध्यान रखें. शौचालय का इस्तेमाल करें और खुले में शौच ना जाएं.



ये भी पढ़ें:


Gujrat: जनजातीय इलाकों में पानी पहुंचाने की योजना में 9 करोड़ का घोटाला, 14 आरोपियों पर FIR, 10 गिरफ्तार