Gujarat Development News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को राज्य भर में रेलवे क्रॉसिंग पर 10 रेलवे ओवरब्रिज और एक अंडरब्रिज के निर्माण के लिए 462 करोड़ रुपये आवंटित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि राज्य क्रॉसिंग मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है इसलिए जूनागढ़ नगर निगम क्षेत्र में एक नगर निगम क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग, नौ नगर पालिकाओं और एक अंडरब्रिज पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ना केवल स्थानीय निवासियों के आने-जाने में लगने वाले समय की बचत होगी, बल्कि देश के महंगे ईंधन की भी बचत होगी. अंजार, वल्लभ विद्यानगर, हलवाड़, खंभालिया, ध्रांगधरा, अंकलव, मोरबी, धोराजी में टू-लेन फ्लाईओवर/रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सावरकुंडला में चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है.


Gujarat News: गुजरात तट से 70 किलोमीटर दूर तूफान, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका, मछुआरों को दी सलाह


कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं
जूनागढ़ शहर को जोशीपुरा में रेलवे ओवरब्रिज और राज्य परिवहन टर्मिनल के पास रेलवे अंडरब्रिज मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. "स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास कार्यक्रम के तहत, 1376 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल 42 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज परियोजनाएं प्रगति पर हैं. 21 परियोजनाओं में, भारतीय रेलवे परियोजना लागत का 50 से 75 प्रतिशत योगदान देगा."


ये भी पढ़ें:


Amreli Lioness Attack: बाबरकोट में शेरनी ने तीन लोगों पर किया हमला, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती