(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CWG 2022: गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को किया सम्मानित, इन्हें मिला सम्मान
Gujarat News: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया है.
Commonwealth Games 2022: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को बमिर्ंघम में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया. टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरमीत देसाई को 35 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. पैरा टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता भावना पटेल को 25 लाख रुपये मिले; जबकि कांस्य पदक विजेता पैरा एथलीट सोनल पटेल को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
सीएम पटेल ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
मुख्यमंत्री ने रजत पदक जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की सदस्य यास्मिका भाटिया और राधा यादव को भी पांच-पांच लाख रुपये प्रदान किए. इस अवसर पर बोलते हुए, पटेल ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और सभी आवश्यक सुविधाओं सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी. खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों के लिए बजट में वृद्धि की है, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके और गुजरात को हर खेल अनुशासन में अग्रणी बनाया जा सके.
इंडिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कैसा प्रदर्शन किया
बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें से 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. वहीं बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं.
ये भी पढ़ें:
Amreli News: अमरेली में खेत में बिजली के बाड़ को छूने से शेरनी की हुई मौत, दो लोग गिरफ्तार