36th National Games: गुजरात के मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स का लोगो किया लॉन्च, जानें- कबसे हो रही है इसकी शुरुआत
Gujarat National Games: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए एक लोगो (LOGO) का अनावरण किया है. नेशनल गेम का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा.
![36th National Games: गुजरात के मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स का लोगो किया लॉन्च, जानें- कबसे हो रही है इसकी शुरुआत Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel launched logo of 36th National Games know when it is starting 36th National Games: गुजरात के मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स का लोगो किया लॉन्च, जानें- कबसे हो रही है इसकी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/a524cd63828408d6d162e0cffddbf4761658474417_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Games in Gujarat: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए एक लोगो (LOGO) का अनावरण किया है. इसके साथ-साथ सीएम पटेल की मौजूदगी में भारतीय ओलंपिक संघ, गुजरात ओलंपिक संघ और गुजरात सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किए गए. यह 36वां राष्ट्रीय खेल होगा जिसकी मेजवानी इस बार गुजरत कर रहा है. इसमें 36 खेल होंगे. इसमें 36 राज्य भाग लेंगे. सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और गिर के शेर को आज लॉन्च किए गए राष्ट्रीय खेल 2022 के लोगो (LOGO) में देखा जा सकता है.
गुजरत में कहां-कहां होगा आयोजन
इस बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के छह शहरों में होगा. इसमें गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि, 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा.
पहली बार योगासन और मलखंब शामिल
खेलो इंडिया युवा खेलों में सफल पदार्पण के बाद योगासन और मलखंब (Mallakhamba) को पहली बार शामिल किया जाएगा. इन दोनों पारंपरिक भारतीय खेलों को मई में पंचकूला में पहली बार खेलो इंडिया युवा खेलों में शामिल किया गया था. योगासन और मलखंब (Mallakhamba) को शामिल करने की घोषणा करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान 36 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन होगा और 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)