Gujarat Flood Update: गुजरात में भारी बारिश से हालात बेकाबू, सीएम भूपेंद्र पटेल कई इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण
Gujarat Flood News: गुजरात में भारी बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल इसको लेकर बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित इलाकों का 1: 30 बजे हवाई निरीक्षण करेंगे.
CM Bhupendra Patel Aerial Inspection of Flood Affected Area: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रदेश के भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दोपहर 1:30 बजे हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बोदेली राजपीपला और नवसारी के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल मौके पर विवरण प्राप्त करेंगे और जिला प्रशासन को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे.
भारी बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़
भारी बारिश के चलते गुजरात के कई इलाकों में इस समय पानी भर गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. विशेष रूप से मध्य और दक्षिण गुजरात के इलाकों के हालात की जानकारी ली जाएगी. सीएम भूपेंद्र पटेल मुख्य सचिव के साथ बोडेली, नर्मदा, नवसारी के हालात का जायजा लेंगे.
मौके पर NDRF की कई टीमें मौजूद
उल्लेखनीय है कि राज्य में भारी बारिश के बाद एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंची हुई है. वायुसेना के मालवाहक विमान को बचाव उपकरण के साथ वडोदरा एयरपोर्ट लाया गया है. एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ के जवानों की टीम छोटा उदयपुर, भरूच, नवसारी, सूरत और वडोदरा में तैनात किया गया है.
गुजरात में अब तक कितनी मौतें हुई?
गुजरात में बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 1 जून से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से सबसे ज्यादा 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि दीवार गिरने से कारण कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. डूबने से 16 लोगों की मौत हुई, पेड़ों के गिरने 5 लोगों की मौत हुई, जबकि बिजली के खंभे गिरने से एक की जान गई.
ये भी पढ़ें-