School of Drone Faculty: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को गांधीनगर स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Gujarat National Law University) में कौशल्या-द स्किल यूनिवर्सिटी (Kaushalya-The Skill University) के तहत स्कूल ऑफ ड्रोन फैकल्टी (School of Drone Faculty) का उद्घाटन करेंगे. इस सुविधा का निरीक्षण नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए (DGCA)), भारत सरकार द्वारा किया गया था, जिसके बाद इसे उपयुक्त माना गया है और कौशल विश्वविद्यालय को सरकार द्वारा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए डीजीसीए (DGCA) अधिकृत रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (आरपीटीओ) की मंजूरी दी गई है.


सरकार ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कही ये बात
राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति (Releases) में कहा गया है कि कौशल्या-द स्किल यूनिवर्सिटी (Kaushalya-The Skill University) पूरे देश में यह मंजूरी पाने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय ने ड्रोन पायलट पाठ्यक्रमों के लिए मामूली शुल्क के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है, जबकि देश में लगभग 25 निजी संस्थान जो समान पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, लगभग 70,000 रुपये का शुल्क लेते हैं.


Gujarat News: गुजरात में कई बांधों से पानी छोड़े जाने की संभावना, बाढ़ की चेतावनी जारी, जानें- अपने शहर का हाल


विश्वविद्यालय द्वारा अब तक कितने लोगों को किया गया प्रशिक्षित
विश्वविद्यालय द्वारा अब तक 59 आईटीआई प्रशिक्षकों को ड्रोन मास्टर पायलट प्रशिक्षकों (Drone Master Pilot Instructors) के रूप में प्रशिक्षित किया गया है. “भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) विभाग द्वारा एक सख्त अनुमोदन प्रक्रिया की जाती है क्योंकि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण बहुत संवेदनशील है और सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित है. राज्य कौशल्या-कौशल विश्वविद्यालय ने इसके लिए अग्रिम योजना बना ली है और इस स्वीकृति को प्राप्त करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Road Accident: गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कांग्रेस विधायक का दामाद गिरफ्तार