Vadodara News: गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) शहर में एक मंदिर में शनिवार को दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शहर के छानी इलाके में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई, जहां मंदिर के प्रबंधन को लेकर हुए विवाद में दो समूह आपस में भिड़ गए. 


जांच में जुटी पुलिस
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त डीजे चावड़ा ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्वामीनारायण मंदिर में प्रार्थना करते समय दिनेश वानकर नामक व्यक्ति की मौत हो गई. शव को अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. मौत के कारण का पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’  उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में घटना रिकॉर्ड हो गई है और जांच में जुटी पुलिस इसके फुटेज को खंगाल रही है. 


क्या है पूरा मामला
मंदिर में मौजूद लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि लोगों का एक समूह मंदिर का ताला बदलने की कोशिश कर रहा था, जबकि दूसरे समूह ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लोगों ने बताया कि इस दौरान हाथापाई में एक व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई. लोगों ने दावा किया कि एक समूह ने मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और यह मामला इसके पहले अदालत, पुलिस और जिला प्रशासन में ले जाया गया था. 


उन्होंने दावा किया कि जमीन पर कब्जा करने का एक मामला तीन महीने पहले कलक्ट्रेट में दर्ज कराया गया था. जिस समूह से मृत व्यक्ति जुड़ा था, उसके सदस्य ललितभाई परमार ने कहा कि मंदिर के प्रबंधन में गुटबाजी है और यह मामला पूर्व में अदालत और जिलाधिकारी के पास ले जाया गया था.


Har Ghar Tiranga: 'देश के लिए मरना भले ही जरूरी न हो...', हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत पर जानें क्या बोले अमित शाह